top of page
Search

क्षत्रिय रावत राजपूत समाज में ज्योत्सना चौहान बनी प्रदेशाध्यक्ष

  • Writer: Swabhimani Rawat Rajput Sanstha
    Swabhimani Rawat Rajput Sanstha
  • Sep 1, 2021
  • 1 min read

पीपली नगर की बेटी चौहान बणी महिला प्रदेशाध्यक्ष


स्वाभिमानी रावत राजपूत संस्था के महिला प्रदेशाध्यक्ष पद की ताजपोशी प्रदेशाध्यक्ष तेजपाल सिसोदिया के आदेश से महिला प्रदेशाध्यक्ष की ताजपोशी सर्व सहमति से संस्था के सभी पदाधिकारियों ने अरनाली (पीपली नगर)की बेटी ज्योत्सना कंवर चौहान नियुक्त करने पर स्वाभिमानी रावत राजपूत संस्था के पदाधिकारियों ने एक दूसरे को माला पहनाकर अभिनंदन किया व शुभकामनाएं के साथ चौहान को बधाई दी, आपका ससुराल अरनाली में है, और पियर पीपली नगर जिला राजसमंद ब्यावर हे, महिला सशक्तिकरण की आप प्रमुख चेहरा मानी जाती है, महिलाओं के मान सम्मान की लड़ाई हमेशा आप लड़ती आ रही है, जिसमें आपको बहुत खूब खासा सफलता मिली है, आप की मुहिम कन्या बचाओ बेटी पढ़ाओ भारत की शान बढ़ाओ, शराफ मुक्त हो राजस्थान, सभी महिलाओं को समान अधिकार मिले, शासन प्रशासन महिलाओं का दबदबा बढ़ाने के लिए आपने हर बेटी को पढ़ाने का लक्ष्य रखा है, जिससे समाज की बेटी राष्ट्र की सेवा करें इंडियन एयरफोस, सहित सभी सरकारी दफ्तरों में बहू बेटियों का दबदबा बना रहे इसके लिए आप संघर्ष कर रही है, इसके साथ ही भारत की राजनीतिक में महिलाओं को सबसे ज्यादा दबदबा बना रहे, जिससे महिला अत्याचारों में कमी आएगी, कन्या भूण रुकेगी, हर घर की बेटी पढ़ लिख कर उच्च पदों पर विराजमान होकर राष्ट्र की सेवा करेगी जो हमारी गौरव शाली समाज का नाम रोशन करें, यह मेरा प्रथम लक्ष्य है, आपने कहा है स्वाभिमानी रावत राजपूत संस्था ने जो मुझे जिम्मेदारी दी है, मैं उससे पूर्ण निष्ठा और सामाजिक सद्भावना और सभी समाज के आदर्श पदाधिकारियों का आशीर्वाद मानकर हमेशा सेवा में तत्पर रहूंगी

 
 
 

Recent Posts

See All
रावत राजपूतों की वंश ओर गोत्र

अजमेर मेरवाड़ा में रावत राजपूत समीकरणीय समुदाय की गौत्रें ########################### अनहल वंशी चीता गौत्रें -वंश परम्परा के क्रम में (16...

 
 
 

Comments


पोस्ट: Blog2_Post
bottom of page